राजनंदगांव – छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है। वहीं आज राजनंदगांव के एक प्रधान आरक्षक की मौत हो चुकी है। जिले में पुलिस विभाग में यह पहला मामला है।मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
READ ALSO,,छत्तीसगढ़ – महापौर व कांग्रेस विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित , सोशल मीडिया पर कही ये बात
जिसका इलाज निरंतर चल रहा था। इलाज के दौरान प्रधान आरक्षक का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जो पाजिटिव पाया गया था। जिसकी आज सुबह 8:00 मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक पहले से बीमार चल रहे थे।



