सीकर जिले में शर्मसार कर देने वाला एक और मामला सामने आया है। एक दरिंदे ने युवती का होटल में अश्लील वीडियो बनाकर दो साल तक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि युवती को युवक मां की बीमारी का बहाना बनाकर साथ ले गया और चाय रास्ते में होटल में चाय पीने के बहाने रुककर उसके साथ गलत काम किया।
यह भी पढ़ें – कोवैक्सीन पहले फेज के ट्रायल में हुवा सफल, नहीं है कोई साइड इफ़ेक्ट
आरोपी युवक ने युवती पर शादी करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था और ऐसा नहीं करने पर युवती के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने के साथ उसके घरवालों को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में ग्रामीण इलाके के पुलिस थाने में युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें – शादी में आये दोस्त शराब इंतजाम न देख दूल्हे की चाक़ू मार कर दी हत्या, घर में पसरा मातम
दर्ज रिपोर्ट में युवती ने कहा कि दो साल पहले वो स्कूल गई हुई थी। स्कूल में एक युवक आया और उसने कहा कि उसकी मम्मी बीमार है। जिसे श्रीमाधोपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मम्मी उसे बुला रही है तथा उसका पूरा परिवार भी वहीं है। युवक की बातों में आकर युवती उसके साथ चली गई।
यह भी पढ़ें – दलित किशोरी से बलात्कार का सनसनीखेज मामला, हो गई लव जेहाद की शिकार
रास्ते में होटल आई तो युवक वहां पर रूका ओर बोला कि मैं चाय पीकर आता हूँ। वो भी उसके साथ चाय पी ले। तब वो उसे एक कमरे में ले गया ओर बोला कि वो किसी से अंदर मिलकर आ रहा है। युवती कमरे में चली गई तब आरोपी युवक आया ओर कमरा अंदर से लॉक कर लिया। इसके बाद युवती चिल्लाई तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर उसका मुंह बंद कर दिया ओर हाथ बांध दिये। फिर उसके साथ गलत काम कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। फोटो भी खींच लिए।
यह भी पढ़ें – किसान आंदोलन – संत बाबा रामसिंह ने खुद को गोली मार की आत्महत्या, राहुल गांधी बोले किसानों की दुर्दशा देखकर…….
इसके साथ ही किसी को भी जानकारी देने पर फोटो ओर वीडियो वायरल करने व घरवालों को जान से मारने की धमकी भी दी। रिपोर्ट में बताया गया कि डर के मारे युवती ने अपने घरवालों को नही बताया। लेकिन, जब वह पिछले एक वर्ष से आरोपी युवक सेे बात नही कर रही है तो आरोपी ने उसके फोटो ओर विडियो उसके नाम से फेस बुक अकाउंट बनाकर उस पर वायरल करना शुरू कर दिया है। इससे उसका पूरा परिवार परेशान है।