राजधानी रायपुर के आरंग स्थित गुल्लू शराबभट्टी में महीने भर पहले लूट की घटना हुई थी, जिसकी गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. वारदात को आंजाम देने वाले 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना को 5 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था, जिसमें 2 आरोपी अभी भी फरार हैं और एक ने आत्महत्या कर ली है।
read also..रायपुर ब्रेकिंग – चोरी की लोहा कबाड़ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, गैंग के मुख्य लीडर का नाम विजय मनहरे है जिसने लूट की पूर प्लानिंग की थी. अपने साथियों के साथ मिलकर विजय मनहरे 9 लाख रूपए लेकर फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने धर दबोचा है. इसका खुलासा पुलिस आज शाम कर सकती है।
read also..छत्तीसगढ़ – महिला नक्सली की मौत, मुठभेड़ में हुई थी घायल
बता दें मामला सामने आने बाद SSP अजय यादव ने फरार आरोपियों पर 10 हजार रूपए का इनाम रखा था. इससे पहले धमतरी में भी इसी तरह के लूट का मामला सामने आ चुका है, जिसकी जांच में रायपुर व धमतरी की पुलिस कर रही थी।
read also..प्याज की उपलब्धता एवं बाजार भाव की निगरानी के लिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी
इस दौरान रायपुर वापसी के दौरान साइबर सेल के अधिकारी खरोरा के पास दुर्घटना के शिकार हो गए थे. मामले में पुलिस ने कई व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पूछताछ के दायरे में लिया था।
आरोपी:-
- विजय मनहरे (महासमुंद पुलिस के पास)
2.विनोद डहरिया (आरंग पुलिस के पास)
3.देवभूषण पारधी (आरंग पुलिस के पास)
4.राजेश कुमार जांगडे (आरंग पुलिस के पास)
5.अग्रभूषण डहरिया (फांसी लगाकर खुदकुशी)




