
नयापुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी मैरिज ब्यूरो का खुलासा किया है. जिसमें 6 लड़कियां और 4 लड़कों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी आकाशवाणी कॉलोनी में फर्जी मैरिज ब्यूरो संजोग के नाम से चला रहे थे. जिसके जरिए ये लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं. लोगों को शादी का झांसा देकर उनके साथ लूट को अंजाम दिया जाता था. शादी के नाम पर मोटा पैसा लिया जाता था और दुल्हन फरार हो जाती. एडिशनल एसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने इस मामले में जानकारी दी है। कुछ देर में पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.