धमाल मचा रहा राकेश मिश्रा का नया गाना ‘गाल काहे मिसेला’, रिलीज होते ही बटोरे लाखों व्यूज!

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के वायरल स्टार राकेश मिश्रा का एक और धमाकेदार गाना ‘गाल काहे मिसेला’ आज रिलीज हो गया है. उनके हर गाने की तरह ये भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. यही कारण है कि गाने को रिलीज के महज कुछ ही घंटो में 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे उनके फैंस खूब वायरल कर रहे हैं. राकेश मिश्रा का जलवा भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हमेशा कायम रहता है, जिसका श्रेय वो अपने फैंस को देते हैं.
READ ALSO – एक्टर अरशद वारसी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा – जल्दी लगवाओ इम्युनिटी बढ़वाओ
आप को बता दे की उन्होंने खुद को मिल रहे भरपूर प्यार पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘दर्शकों ने मुझपर भरोसा और विश्वास जताया है, उसे मैं हमेशा पूरा करता रहूंगा. उन्होंने यह भी बताया कि ‘गाल काहे मिसेला’ भी श्रृंगार रस का गाना है जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. मुझे भरोसा था कि इसे जो भी एक बार सुनेंगे वो बार – बार सुनेंगे. गाना एंटरटेनमेंट से भरपूर है और यूजर्स को पसंद भी आ रहा है इसलिए मुझे बेहद खुशी है.
READ ALSO – कपिल शर्मा बने सिलेबस का हिस्सा, 4th क्लास की बुक्स में कॉमेडी किंग को पढ़ेंगे बच्चे!
मैं यही कहूंगा कि आप सब मेरे इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद देते रहें’. आपको बता दें इस धमाकेदार गाने के गीतकार छोटन मनीष हैं, जो पहले भी कई खूबसूरत गाने तैयार कर चुके हैं और इसे राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज से और खूबसूरत बना दिया है. इसके म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं और पीआर संजय भूषण पटियाला ने संभाला है.




