अंबिकापुर- करेंट के चपेट में आकर युवक की मौत, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

लखनपुर — थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में एक युवक की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। दरअसल 23 जून दिन गुरुवार 3:00 बजे अनील राजवाड़े पिता यारसाय राजवाड़े उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम डेडरी जिला सूरजपुर का रहने वाला था। गणेशपुर थाना लखनपुर अपने ससुराल में घरजवाई बनकर रह रहा था।
घटना के रोज वह अपने खेत धान थरहा में पानी डालने के लिए बीजली मोटर (टुल्लू पंप) लगाया हुआ था टुल्लू पंप मोटर तिरछा टेढ़ा होने कारण उसे सीधा करने के लिए खीसका रहा था लेकिन युवक का हाथ खुले तरंगित तार के जद में आ गया।
करंट के जबरदस्त झटके लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल के आसपास गाय बैल चरा रहे
चरवाहो ने देखा कि मृतक वहां अचेतावस्था में पड़ा हुआ है चरवाहों ने दुर्घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजनों ने युवक को तत्काल अपने नीजी वाहन से प्राथमिक उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस थाना में परिजनों ने हादसे की सूचना दी। देर शाम होने कारण गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। दूसरे दिन 24 जून शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना करने जुटी है।