पेट्रोल के दाम में आज 19 पैसे की बढ़ोतरी की है। कल पेट्रोल का रेट 10 पैसे महंगा हुआ था। दो दिन में पेट्रोल का रेट करीब 30 पैसे बढ़ा है। डीजल के दाम आज भी स्थिर रहे। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 81.19 रुपये और डीजल का रेट 73.56 रुपये रहा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 21 अगस्त 2020 को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, नोएडा और पटना में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..
READ ALSO,,,ब्रेकिंग – होटल और क्लब में शराब बेचने मिली अनुमति…विभाग को गाइडलाइन जारी करने दिए निर्देश
शहर का नाम पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 81.19 73.56
मुंबई 87.87 80.11
कोलकाता 82.72 77.06
चेन्नै 84.26 78.86
नोएडा 81.68 73.87
लखनऊ 81.58 73.77
पटना 83.83 78.72
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
READ ALSO,,ब्रेकिंग – दूध डेयरी प्लांट में हुआ अमोनिया गैस लीक…12 लोग हुए बेहोश…तीन की हालत नाजुक




