
कुश अग्रवाल पलारी – पलारी थाना अँतर्गत ग्राम छेरकापुर के एक वर्ष पूर्व मामले में सरपंच प्रत्याशी से ठगी करने वाले दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मामले में सरपंच प्रत्याशी प्रार्थी पंचमदास मानिकपुरी छेरकापुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 जनवरी 2020 के रात्रि 8 बजे ग्राम छेरकापुर का भरत भारती और उसके एक साथी अजय भारती द्वारा प्रार्थी के घर आकर नगदी रकम को डबल करने का झासा देकर 1,13,500/रूपये ठगी कर ले गये।
इसके बाद पंचम दास को सफेद कागज की दो गड्डी जिसके उपर और नीचे असली नोट लगे थे बाकी 98-98 नग सफेद कागज का कटींग पेपर लगा था जिसमें 10 मिनट तक केमिकल लगाने से असली नोट में परिवर्तित हो जाने का झासा देकर एक प्लास्टिक शीशी में टीचर आयोडिन भरकर दे दिये और प्रार्थी सफेद कागज में केमिकल लगाना शुरू किया तब तक आरोपी भरत और अजय 1,13500/रूपये का असली नोट लेकर फरार हो गये लगभग आंधा घंटा तक केमिकल लगाने से रूपये परिवर्तन नहीं होने पर प्रार्थी को ठगी का एहसास हुआ तब जाकर थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराया।
मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 09/2020 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैा विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा आरोपीयों का सरगर्मी से तलाश किया जा रहा था कि पुलिस को 5 जनवरी 2021 को आरोपियो की ग्राम छेरकापुर में आने की सूचना मिली तत्काल हरकत में आते हुए पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपीयो को पकड लिया गया और पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपीयों का मेमोरेण्डम कथन लिया गया।
आरोपियों द्वारा ठगी के 1 लाख 13 हजार 5 सौ में से 1 लाख 3 हजार खर्च कर देना बताया शेष रकम आरोपी अजय भारती से 3,500/रूपये एवं आरोपी भरत भारती से 7,000/रूपये से जप्त कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया है।