
कुश अग्रवाल बलौदाबाजार – पानी में डूबने से 4 लोगों को बचाया गया आज पलारी के बालसमुंद तालाब में एनडीआरएफ के गोताखोरों ने चार लोगों को डूबने से बचाया। कंट्रोल रूम बलोदा बाजार को खबर मिली कि पलारी में बाढ़आने से बालसमुंद जलाशय के बीच में स्थित द्वीप में चार लोग फंसे हुए हैं जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ एवं छत्तीसगढ़ होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे एवं रेस्क्यू कर चार लोगों को बचाया।

वही एक व्यक्ति को भी पानी में डूबने से बचाया जिसे उपचार के लिए एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। विदित हो कि उक्त रेस्क्यू एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट धनंजय कुमार की निगरानी में किया गया। उक्त रेस्क्यू ऑपरेशन का प्रदर्शन मॉक ड्रिल के तहत किया गया।
आपको बता दें कि बाढ़ में फंसे हुए लोगों के बचने एवं सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम उड़ीसा से जिला बलौदा बाजार आई हुई है जिसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों को कैसे रेस्क्यू कर बचाया जाए यह बताया गया टीम के साथ में छत्तीसगढ़ होमगार्ड के जवान भी संयुक्त रुप से कार्यवाही में भाग लिए।
उक्त कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में पलारी नगर से नगरवासी स्कूली छात्र छात्राएं जनप्रतिनिधि एसडीएम बलोदा बाजार तहसीलदार पलारी सीईओ जनपद पलारी सीएमओ नगर पालिका पलारी एवं नगर निरीक्षक सी. आर. चंद्रा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री हितेंद्र ठाकुर एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक गण की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया जिसे सभी ने काफी सराहा।