inh24छत्तीसगढ़

दुर्ग जिले में दर्दनाक हादसा, किराने दुकान में युवक की जलकर मौत, भीषण आगजनी से सहमे लोग

छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में स्थित नगपुरा गांव में आग लगने की एक दर्दनाक घटना हुई जिसमे एक युवक की मौत हो गई है। पुलगांव थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक 1 घंटे आग जलती रही। उसके बाद दमकल ने उस पर काबू पाया।

गौरतलब है कि दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में गांव नगपुरा के एक किराना और हार्डवेयर गोदाम में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते और पूरे गोदाम में फैल गई। नगपुरा का ही रहने वाला अक्षय यादव नाम का यह युवक इस आग की चपेट में आ गया और मौके पर ही अक्षय यादव की मौत हो गई।

आग की लपटों से डरकर वहां मौजूद लोगों ने पहले तो खुद आग पर पाने की कोशिश की, फिर फायर ब्रिगेड को भी बुलाया। फायर ब्रिगेड पहुंचा, तब 1 घंटे तक कड़ी मेहनत की गई। तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलगांव थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button