inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आज कुल कोरोना के 438 नए मरीजों की पुष्टि हुई, रायपुर से 154, जानिए किन किन जिलों से

कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 438 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है वही 269 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. जिसमे रायपुर में 154, रादजनांदगांव में 55, रायगढ़ में 41, दुर्ग में 29 मरीज मिले हैं। बस्तर में 26, सुकमा में 19, बिलासपुर में 17, नारायणपुर में 14, जशपुर में 13, कोरबा में 11, बलौदाबाजार में 10, सूरजपुर में 10, जाजगीर में 9, महासमुंग में 6, बालोद में 5, कांकेर में 5 मरीज मिले हैं। और 05 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है बता दें कि अब प्रदेश में 3881 मरीज सक्रीय है |

Related Articles

Back to top button