गरियाबंद जिले के ग्राम फिंगेश्वर में पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर श्री सिद्धि विनायक मन्दिर में 22 सितम्बर से 28 सितंबर तक श्री मद भागवत पाठ, वेदी पूजा,आवाहित देवी देवताओं की पूजा, पितरो की शांति, सदगति, दैहिक, दैविक, भौतिक तापो की निवारण, प्राप्त, अप्रप्त लक्ष्मी की प्राप्ति हेतु पुरुषोत्तम मास में पूर्णतः सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुवे आयोजन किया जा रहा है।

आज से शुरू हुए इस पुनीत पूजन कार्य में ब्यास पीठ पर भगवताचार्य पं त्रिभुवन महराज भक्तगणों को कथा वाचन कर रहे हैं जिनका दोपहर 3 बजे से फेसबुक पर भी संस्कृत भाषा में परायण लाइव रहता है। यहां क्षेत्रवासी रोज होने वाले मंगल आरती, पूजा में पुण्य के भागीदार बन रहे हैं। कथा एवं पूजन का आयोजन सुबह 7 — 8 बजे तक पूजा ,आरती मूलपाठ 3 बजे शाम 6 बजे तक (फ़ेसबुक पर लाइव) फिर संध्या आरती की जाती है।





