inh24बिजनेस

सिर्फ 5 रु में 50 किलोमीटर चलती है ये स्कूटर, कीमत सिर्फ 35000रु बस, भारत का सबसे सस्ता

देश में पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार का रुख देखने के बाद यह अनुमान कोई भी लगा सकता है कि भविष्य में पेट्रोल के दाम कम होने की उम्मीद कतई नहीं है। यदि आप सबसे ज्यादा माइलेज वाला सबसे सस्ता स्कूटर तलाश रहे हैं तो यह समाचार आपके काम का है।

खर्चा मात्र ₹150 प्रतिमाह
मात्र ₹35000 में इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक बार रिचार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक चलता है। यदि आप क्या बिजली की दर ₹6 प्रति यूनिट है और आप प्रतिदिन 50 किलोमीटर से ज्यादा का सफर नहीं करते तो आप के 1 महीने का खर्चा करीब ₹150 होगा। इस स्कूटर में केवल एक ही कमी है, इसकी स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ताबड़तोड़ फीचर्स
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Ampere Electric V48 में 48 V/ 24 Ah की Advanced Li-Ion बैटरी दी गई है जो कि 250 W की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है।
इस स्कूटर की बैटरी के साथ 1 साल की वारंटी दी गई है। साथ ही कंट्रोलर, चार्जर, डीसी टू डीसी कंवर्टर मोटर के साथ 1 साल की वारंटी दी गई है।

Ampere Electric V48 25 km प्रति घंटे की स्पीड से चल सकता है।
Ampere Electric V48 सिंगल चार्जिंग में 45 से 50 किमी तक की दूरी तय कर सकता है।
फुल चार्ज होने में इसकी बैटरी को तकरीबन 8 से 10 घंटे का समय लगता है।
Ampere Electric V48 स्कूटर की कीमत 34,899 रुपए निर्धारित की गई है।
कंपनी द्वारा इसकी रनिंग कॉस्ट 106 रुपये प्रतिमाह बताई जाती है।

Related Articles

Back to top button