छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में कोरोना वायरस के सन्दर्भ में किये जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुवे कहा है कि – लॉकडाउन के अलावा मैंने छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग को कोरोना से लड़ने के लिए वृहद रूप से जांच, कांटेक्ट ट्रेसिंग, आइसोलेशन और इलाज के लिए प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया है। अगले कुछ दिनों में हम अपनी जांच प्रक्रिया में दोगुनी वृद्धि करने जा रहे हैं जो आगे जाकर कई गुना बढ़ने वाली है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में तमाम प्रशासनिक महकमा एकजुटता se कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रही हैं तो वहीं कई सामजिक संगठनों ने इसमें सहभागिता निभाई है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार लगातार प्रचार प्रसार और सोशल मीडिया के माध्यम से लॉक डाउन का पालन करने की एपीएल कर रही है और इस बात का असर भी छत्तीसगढ़ में दिखता नजर आ रहा है।
बता दें कि अभी तक छत्तीसगढ़ सात मामले कोरोना पॉजिटिव के पाए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है और साथ ही सरकार की सजगता से बाहर से आने वाले लोगो को तत्काल पता लगने पर आइसोलेशन में रखा जा रहा है जिससे अब तक छत्तीसगढ़ में स्थिति काबू में है।
छत्तीसगढ़ की पुलिस लॉक डाउन का पालन करवाने ढृढ़ता के साथ लगी है। जहां ग्राउंड पर उतर लोगो को जागरूक कर रहा है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी सन्देश प्रसारित कर लॉक डाउन और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करने की अपील की जा रही है।
 
				
 
						


