प्रतीक मिश्रा गरियाबंद- मैनपुर में कोरोना संक्रमण वायरस के रोकथाम के लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है साथ ही सभी सामाजिक व अन्य संगठनों द्वारा भी लगातार गांव गांव में लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
यहां तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के कक्षा पांचवी की छात्रा फरीन शेख ने आज बुधवार को अपने जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाते हुए जंहा एक ओर केक नही काटने का फैसला लिया और अपने गुल्लक का बचत पैसा तीन हजार रूपये कोरोना रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री कोष में जमा करने का फैसला लिया।
वही दुसरी ओर नगर स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने सैकडो किसानों व क्षेत्र से पहुचे लोगो को कोरोना रोकथाम के लिए संदेश देते हुए मास्क, सेनेटाइजर, पानी का बोतल और बिस्किट का भी वितरण किया।
गरियाबंद जिले में एक छोटी सी बच्ची के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर कोरोना संक्रमण के समय बचाव के लिए जो संदेश दिया गया है उसकी नगर व क्षेत्र के लोगो ने जमकर सराहना किया है।