inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – NSUI के महासचिव की जूते चप्पलों से हुई पिटाई, नेताजी ने किया था ऐसा काम, जब पोल खुली तो ग्रामीणों ने…

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के NSUI के महासचिव की खरकोना गांव की महिलाओं व ग्रामीणों ने जूता चप्पल से पिटाई कर दी। उस पर आरोप था कि उसने एक महिला के बैंक खाता से बायोमैट्रिक सिस्टम में अंगूठा लगवाकर 10 हजार रुपए निकाल लिए हैं।

पुलिस ने कहा कि खरकोना गांव में 22 जनवरी को बेलसर निवासी अखलाख अहमद अपने एक साथी के साथ केहरी पैकरा नामक महिला के घर गया था, जहां उसने महिला से कहा कि वह बिना कमीशन लिए पैसा निकाल देगा, इस पर महिला आधार कार्ड लेकर आई और आधार नंबर पर बायोमैट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाकर 10 हजार निकाल लिया। इसके बाद कहा कि सर्वर फेल है, पैसा नहीं निकला है।

बता दें कि महिला इसके बाद पैसा निकालने बैंक गई तो पता चला कि दस हजार निकल गया है। इस बीच दोनों युवक 28 जनवरी को गांव में फिर पहुंचे, जहां वे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने की जानकारी चेक करने के लिए आधार नंबर लेकर बोले और उनके खाते से पांच पांच सौ निकाल लिए। वे पंचायत भवन के पास पहुंचे थे तभी महिला ने उन्हें पहचान लिया और गांव वालों को बताई। इसके बाद वे उनकी जूता चप्पल से पिटाई करना शुरू कर दिए। बेदम पिटाई के बाद महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं इस पर भाजपा ने भी थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button