inh24बिजनेस

अब SBI की ये महत्वपूर्ण सेवाएं नही कर पाएंगे उपयोग, बैंक ने ट्वीट कर कहा यह

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के यूजर रविवार को बैंकिग सेवा को यूज नही कर पाएंगे। इसकी जानकारी बैंक ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। इस दौरान त्योहारी सीजन में एक दिन के लिए सभी तरह की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं (internet banking)का प्रयोग ग्राहक नहीं कर पाएंगे। इस दौरान एटीएम का इस्तेमाल करते हुए कैश की निकासी कर सकेंगे।

एसबीआई (SBI) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा है कि 8 नवंबर, 2020 को उसकी नेट बैंकिंग, ऐप और यूपीआई जैसी सेवाएं बंद रहेंगी।

SBI बैंक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा है कि रविवार 8 नवंबर, 2020 को उसकी नेट बैंकिंग, ऐप और यूपीआई जैसी सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि एटीएम से सभी प्रकार के ट्रांजेक्शन हो सकेंगे। SBI बैंक ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरियेंस देने के लिए अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म को अपडेट कर रहा है। इस वजह से पूरे दिन इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button