inh24छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में अब अंग्रेजी शराब की दुकानों को खोलने का आदेश जारी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में देसी शराब दुकानों के साथ ही अब अंग्रेजी शराब की दुकानों को भी खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। कुछ जिलों में आबकारी विभाग के आदेश के पूर्व ही कलेक्टरों के निर्देश पर दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई थी जिस पर आज आबकारी विभाग में भी मुहर लगा दी है।

Read Also – राजनांदगांव – अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे किया दुष्कर्म, आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से प्रदेश को 45 दिनों तक लॉकडाउन करना पड़ा था। जिसके चलते शराब की दुकानों को भी बंद कर दिया गया था। हालात में सुधार आते ही जहां अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो अब शराब दुकानों को भी खोलने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में 25 मई से देसी शराब की दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया था लेकिन अंग्रेजी शराब की दुकानों को लेकर किसी तरह का निर्णय सामने नहीं आया था। अब इन पर भी निर्णय लेते हुए खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है।

Read Also –Breaking News – छत्तीसगढ़ के इस जिले में 47 पुलिसकर्मियों के तबादले, जारी हुवा आदेश

छत्तीसगढ़ में परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले के कलेक्टरों को निर्देशित किया था कि जब तक स्थितियां सामान्य नहीं हो जाती हैं तब तक इस पर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया जाएगा। स्थितियों के सामान्य होते ही आबकारी विभाग में ही अंग्रेजी शराब की दुकानों को विक्रय के लिए खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।

Related Articles

Back to top button