inh24छत्तीसगढ़

मां कुदरगढ़ी स्टील प्लांट निर्माण मामले में आया नया मोड़, स्थानीय रहवासी कर रहे जमकर विरोध तो राजनीति भी हो रही ताबड़तोड़, जानें मामला

जशपुर जिले के कांसाबेल टाँगरगांव में लगभग साढ़े 6 करोड़ की लागत से लगने वाला मा कुदरगढ़ी स्टील प्लांट ने नया मोड़ ले लिया है। कुछ दिन पूर्व ही पूर्व मंत्री गणेश राम भगत टाँगरगांव स्टील प्लांट को लेकर ग्रामीणों की राय जानने टाँगरगांव पहुंचे थे उसी दौरान कार्यक्रम के बाद प्लांट के समर्थकों ने विवाद खड़ा कर दिया।

दरअसल स्थानीय रहवासी आदिवासी जन इस प्लांट के बनने को लेकर विवाद कर रहे हैं उनका कहना है कि इलाके में प्लांट के बनने से अशांति मिलेगी और साथ ही साथ प्रदूषण भी होगा एवं स्थानीय रहवासी प्लांट के निर्माण को लेकर जमकर विरोध कर रहे हैं वहीं राजनीतिक दल सियासी रोटियां सेक रहे हैं।

विवादित स्टील प्लांट को लेकर अब भाजपा ने सांसद गोमती साय के नेतृत्व में जिला भाजपा कार्यालय जशपुर में भाजपा के दिग्गजों की एक आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें कांसाबेल के टाँगरगाँव में लगाए जा रहे प्लांट के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय ने टाँगरगांव में लगाये जा रहे प्लांट की विस्तृत सर्वेक्षण के लिए सांसद गोमती साय के नेतृत्व में 9 सदस्यीय टीम का गठन किया।

इन लोगों को रखा गया है समिति में

जिला भाजपा के महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा ने मीडिया को जानकारी डेरे हुए बताया कि इस 9 सदस्यीय टीम में सांसद गोमती साय, प्रदेश भाजपा मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, युवराज यशप्रताप सिंह जूदेव, पूर्व विधायक शिवशंकर साय पैंकरा, जिला महामंत्री सुनील गुप्ता एवं डीडीसी सालिक साय होंगे, आगे उन्होंने कहा कि ये टीम टाँगरगाँव मे लगाए जा रहे प्लांट के मौके का मुआयना कर सर्वेक्षण करेंगे औऱ लोगों से मिलकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर 25 जुलाई को जिले में भाजपा की बैठक बुलाई गई है।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, पूर्व सांसद नंदकुमार साय, बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय,पूर्व राज्यसभा सांसद राजा रणविजय सिंह जूदेव, सांसद गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय, जिला महामंत्री द्वय ओमप्रकाश सिन्हा एवं सुनील कुमार गुप्ता, युवराज यशप्रताप सिंह जूदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button