inh24मनोरंजन

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के बाद नेहा कक्कड़ ने किया बंगाल कॉलेज से टॉप

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन का नाम कोलकाता के आशुतोष कॉलेज के ग्रेजुएशन की एडमिशन लिस्ट में आने के बाद अब मशहूर गायक नेहा कक्कड़ का नाम भी एक कॉलेज के मेरिट लिस्ट में टॉप में आया है. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक कॉलेज की मेरिट लिस्ट में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का नाम सबसे टॉप पर आया है. मालदा के मानिकचक कॉलेज की मेरिट सूची के हिसाब से सिंगर नेहा कक्क्ड़ ने कॉलेज टॉप किया है।

read also..सस्ता हुवा एलपीजी गैस सिलेंडर, जानिये कीमत

मानिकचक कॉलेज के प्रिंसिपल के अनिरुद्ध चक्रवर्ती ने बताया कि लिस्ट के सामने आने के बाद शुक्रवार को इस गलती पर कॉलेज प्रशासन का ध्यान गया और फिर तुरंत ही इसे ठीक कर एक नई लिस्ट तैयार कर ली गयी।

read also..रायपुर – चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड करने के मामले में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

प्राचार्य ने रविवार को बताया कि स्थानीय पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि इस कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया कोलकाता की एक एजेंसी कराती है. एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की कोई जानकारी कॉलेज के पास नहीं रहती है।

read also..रायपुर – जल्द शुरू होगी बस सेवाएं, बस मालिकों की परिवहन मंत्री के साथ हुई अहम बैठक

प्राचार्य अनिरुद्ध चक्रवर्ती का कहना था कि राज्य सरकार कॉलेज में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने की कोशिश में जुटी है, लेकिन कुछ लोग राज्य की उच्च शिक्षा प्रणाली को खराब करने की कोशिश में लगे हैं. उनका कहना था कि यह किसी की शरारत हो सकती है इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन का नाम भी पश्चिम बंगाल के दो कॉलेज में आ चूका है. इसके बाबत जाँच चल रही है।

Related Articles

Back to top button