
राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पर परदोनी में
बीते बुधवार की रात लगभग 8:00 बजे 12-15 की संख्या में हथियारबंद नक्सली मदनवाडा़ थाना क्षेत्र के ग्राम परदोनी पहुंचे थे, नक्सलियों ने घर पर दस्तक दी और खाट पर सो रहे मैनूराम को खींचकर वहां से उठाया जिसके बाद नक्सलियों की मुखबिरी पुलिस से करने का आरोप लगाते हुए उसे जोर जबरदस्ती कर अपने साथ लेकर चले गए।
इस दौरान परिवार के लोगों ने काफी बीच बचाव किया लेकिन हथियारबंद नक्सलियों के सामने उनकी एक न चली। देर रात नक्सलियों ने मैनू राम सलामें की पुलिस मुखबिरी के शक में लाठी-डंडे और बंदूक के बट से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

सुबह परिजनों ने नक्सलियों के द्वारा हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन ने कहा कि अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और नक्सलियों की तलाश में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
बता दें कि बीते 8 मई को परदोनी क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ में पुलिस ने 4 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे। नक्सलियों ने मैनु सलामे पर पुलिस की मुखबिरी का संदेह किया है और उसे मौत के घाट उतारा है। वहीं नक्सलियों ने मैनू राम की हत्या करने के बाद मौके पर पुलिस मुखबिरी के संबंध में पर्चा भी छोड़ा है। मैनू राम सलामें की हत्या के बाद 10-15 की संख्या में पहुंचे वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।