inh24छत्तीसगढ़

नशे की हालत में धुत्त तीन युवको ने पिटा कपडा दूकान के संचालक को जानें पूरा मामला

महासमुंद में कपड़ा दुकान के संचालक को शराब के नशे में धुत्त तीन युवकों ने पीट दिया। इससे संचालक के बाएं गाल, कनपटी, सिर, गला में चोंट आई है। मामला बागबाहरा थाना के ग्राम सुखरीडबरी झलप रोड का है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

थाने से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सुखरीडबरी निवासी प्रकाश ध्रुव का झलप रोड में कपड़ा का दुकान है। खुसरूपाली का नोकेश दीवान अपने दो दोस्तों के साथ कपड़ा लेने आया था। इस दौरान तीनों नशे में थे। दुकान संचालक ने कपड़ा देने से इंकार कर दिया। इस पर तीनों ने अपशब्द कहते हुए मारपीट की। मामले की शिकायत पर युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button