inh24क्राइमदिल्ली

मां ने उतारा अपनी औलाद को मौत के घाट, मां ने 11 महीने के बच्चे को सुला दी मौत की नींद…

नई दिल्ली। फतेहपुर बेरी इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया है. आपसी कलह के कारण मां ने मासूम को मौत की नींद सुला दी. 11 महीने के बच्चे की हत्या के आरोप में उसी की मां को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने गुस्से में अपने बेटे की चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी.

दरअसल, तेरा गांव से पुलिस को कॉल मिली थी कि एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी है. जबकि दूसरी कॉल मिली कि मां ने बेटे का कत्ल कर दिया है. जब मौका ए वारदात पर पुलिस पहुंची तो उसने देखा 11 महीने के बच्चे की लाश बिस्तर पर पड़ी थी. उसके गले को चुन्नी से दबा दिया गया था. पड़ोसियों ने बच्चे को गंभीर हालत में अपैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दे की पुलिस ने जांच शुरू की तो बच्चे की मां और बाप दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सच का पता लगाया तो पता चला कि बच्चे की मां ज्योति ने ही उसकी हत्या की है. जिसके बाद पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं ज्योति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2011 में हुई थी. तब से उसका पति उसे पसंद नहीं करता है. उनके बीच में लागतार झगड़ा रहता है. 9 जुलाई को भी उसका उसके पति सतवीर से झगड़ा हुआ था. ज्योति ने बताया कि उसके बच्चे की तबीयत काफी खराब थी. उसे तेज बुखार था.

दरअसल सतवीर ने उसको डॉक्टर के पास ले जाने से मना किया था. इसी से गुस्सा होकर उसने अपने 11 महीने के बेटे की जान ले ली. बेटे की कातिल मां ज्योति गुरुग्राम के रिटोज गांव के रहने वाली है. जब वो महज 16 साल की थी तभी उसकी शादी कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस इस वारदात की आगे की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button