कोरोना का कहर छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ में एक विधायक कोरोना पॉजेटिव पाए गए है। आज राजनांदगांव में 15 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी है, जिसमे एक विधायक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी गयी है।
बताया जा रहा है कि विधायक में ये संक्रमण कैसे आया इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है। सुरक्षा कारणों से विधायक महोदय का नाम बता पाना सम्बह्व नहीं है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में किये गए दौरों के दरम्यान उनमे संक्रम आ गया होगा।




