
बीजापुर – जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत माड़ डिवीजनल कमेटी के अंतर्गत कमेटी के मिलिट्री प्लाटून नम्बर 16 के सदस्य फागु कोवासी पिता जटेल कोवासी उम्र 26 वर्ष निवासी बोड़गा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर एवं किसान आदिवासी महिला संगठन (के.ए.एम.एस) सदस्या मोतीन कोवासी पति फागु कोवासी उम्र 25 वर्ष निवासी बोड़गा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ने आज बीजापुर उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ बल के कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के समक्ष माओवादियों की खोखली विचारधारा,जीवन शैली भेदभाव पुर्ण व्यवहार एवं प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया।
शासन की माओवादी की समर्पण नीति के तहत फागु कोवासी के धारित पद पर दो लाख का ईनाम घोषित था,माओवादी दम्पति द्वारा इन बड़ी घटनाओं में शामिल रहे, जिला नारायणपुर के पुलिस पार्टी पर एम्बुश लगाकर हमला।
थाना सोनपुर के गश्ती दल के ऊपर आईडी विस्फोट कर हमला । औऱ कई बड़े घटनाओं में शामिल रहे। समर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतू शासन की आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति के तहत दस-दस हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।