inh24क्राइमछत्तीसगढ़

शिक्षिका राधिका दुबे को आत्महत्या पर मजबूर करने वाला सूदखोर जित्तू शर्मा समेत 3 गिरफ्तार

भाटापारा राधिका दुबे आत्महत्या कांड में 3 सूदखोरों गिरफ्तार, प्रताडना से तंग आकर महिला ने की थी आत्महत्या

कुश अग्रवाल, भाटापारा। पुलिस ने राधिका दुबे आत्महत्या प्रकरण में बडी कार्यवाही करते हुये तीन लोगो के विरूद्ध कडी कार्यवाही की है । दिनांक 09-04-2021 को भाटापारा निवासी राधिका दुबे पति राजिव दुबे ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी जिस पर से पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। जांच पर पुलिस को पता चला की राधिका दुबे आर्थिक तंगी से गुजर रही थी और अपने घरेलु समस्याओ को दुर करने के लिए राधिका दुबे सुदखोरो के जांल मे फसती चली गई । साल दर साल लगातार लाखो रूपये का ब्याज पटाने के बाद भी राधिका दुबे का कर्ज बढता ही जा रहा था सुदखोरो की रोज रोज कि प्रताडना से तंग आकर एक लाचार महिला को आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाना पढा । आत्म्हत्या से राधिक दुबे तो जन जालो से मुक्त हो गई पंरतु सुदखोरो का मन इतने से भी नही भरा । सुदखोरी की तिरछी नजर परिवार के बाकी बचे सदस्यो पर पड गई और उन्होने राधिका दुबे के पति व माशुम बच्चे को पैसो के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया । दबंग सुदखोरो के डर से बाप बेटा डरे सहमे घुट घुट कर जीने को मजबूर थे । आखिर का पुलिस मे इस तरह के तथ्य पाये जाने थाना भाटापारा शहर के द्वारा सूदखोरों के खिलाफ धारा 306, 34 भा.द.वि. 3,4 ऋणियो का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में पुलिस ने तीनों आरोपियों को जिसमें जितेंद्र प्रभा एवं अंजना को गिरफ्तार कर लिया है । खबर के अनुसार तीनों आरोपियों ने अग्रिम जमानत ले ली है ।

Related Articles

Back to top button