महासमुंद – इसबात पर पत्नी की गला घोटकर की हत्या, पति गिरफ्तार, बसना थाना क्षेत्र का मामला

हरीश यादव महासमुंद – महासमुंद के बसना थाना क्षेत्र के ग्राम इंद्रपुर में मामूली विवाद को लेकर पति के द्वारा पत्नी की हत्या कर देने की घटना सामने आई है….मामूली विवाद पर पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है….आरोपी पति ने महिला की साड़ी से ही उसका गला घोंटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम दशवंती बाई बताया जा रहा है….घटना की सूचना आज सुबह गांव के कोटवार ने पुलिस को दी…. जिसके बाद मौके पर पहुंची बसना पुलिस ने आरोपी बलाराम पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी के मिर्गी की दवाई को मृतिका द्वारा बच्चे को पिलाया जा रहा था….जिस पर दोनों के बीच विवाद हुआ….विवाद इतना बढ़ा की आवेश में आकर आरोपी बलाराम ने महिला की हत्या कर दी….बसना पुलिस शव का पंचनामा कर जांच में जुटी गई है….और आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 306 के तहत कार्रवाई की जा रही है।



