आम आदमी को महंगाई से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. आज यानि गुरुवार (25 फरवरी 2021) को दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गए हैं।
read also..देश में कोरोना की दूसरी लहर इस जिले में 190 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि फरवरी में तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल दिसंबर से लेकर अब तक गैस सिलेंडर के दाम में यह चौथी बढ़ोतरी है. मिली जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर 2020 से लेकर अबतक एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये तक मंहगा हो चुका है। बता दें कि हाल ही में राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
1 दिसंबर से अबतक रसोई गैस की कीमतें
1 दिसंबर को 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये
1 जनवरी को 644 रुपये से 694 रुपये
4 फरवरी को 644 रुपये से 719 रुपये
15 फरवरी 719 रुपये से 769 रुपये
25 फरवरी को 769 रुपये से 794 रुपये
सरकार की ओर से रसोई गैस की खरीदारी पर उपभोक्ताओं को सब्सिडी दिया जाता है. एलपीजी सब्सिडी ग्राहकों के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है. ऐसे में ग्राहकों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि सब्सिडी का पैसा बैंक अकाउंट में आ रहा है या नहीं।
गौरतलब है कि गैस की बढ़ती कीमतों की वजह से केंद्र सरकार उपभोक्ताओं की जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहती है और यही वजह है कि सरकार की ओर से ग्राहकों को एलपीजी की खरीद पर सब्सिडी दी जाती है. राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग-अलग निर्धारित की गई है. आपको बता दें कि जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये है ऐसे उपभोक्ताओं को सरकार ने सब्सिडी के दायरे से बाहर कर दिया है. 10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की मिलाकर होती है.