inh24बिजनेस

LPG Cylinder Price – घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के नए रेट जारी, चेक करें ताजा दाम

आम आदमी को पेट्रोल-डीजल और सब्जियों की महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के मोर्च पर आम आदमी को बड़ी राहत दी है. सरकारी तेल कंपनियों ने 1 दिसंबर 2020 को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

हालांकि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 55 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. चेन्नई में सबसे ज्यादा 56 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर 1,410.50 रुपये, दिल्ली में 55 रुपये बढ़कर 1296 रुपये, कोलकाता और मुंबई में भी 55 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,351.50 रुपये और मुंबई में 1,244 रुपये प्रति सिलेंडर हैं।

देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी IOC की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलो वाला सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 594 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 594 रुपये, चेन्नई में 610 रुपये और कोलकाता में 620.50 रुपये के दाम पर मिल रहा है।

आखिरी बार जुलाई में बढ़े थे घरेलू रसोई गैस के दाम
एक जुलाई को गैर सब्सिडी वाला 14.2 किलो गैस का सिलेंडर दिल्ली में 4 रुपये बढ़कर 594 रुपये के भाव कर दिया गया था. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें एक जुलाई से क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं.ग्राहकों को साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है।

Related Articles

Back to top button