छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले के देशी शराब दुकान के सुपरवाइजर से साढ़े 11 लाख रुपए की लूट के मामले को लेकर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। महासमुंद पुलिस ने इस मामले में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस ने इस मामले को लेकर जानकारी जारी की है।
पुलिस ने बताया कि 17 अक्टूबर को लगभग 11ः00 बजें प्रार्थी मनीष गुप्ता सुपरवाईजर शासकीय देशी शराब दुकान गाड़ाघाट तुमगांव द्वारा थाना तुमगांव में सूचना दी गई कि उससे तीन अज्ञात नकाबपोशों ने11ः00 बजें लूट-पाट कर देशी शराब भट्टी के बिक्री की रकम 11,52,000 रूपयें ले गए। घटना के बाद महासमुंद पुलिस तत्काल सक्रीय होकर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हुई इस दिनदहाड़े लूट की घटना से पुलिस महकमा अलर्ट पर था जिसके तत्काल बाद सभी जिलें के थाना/चौकी प्रभारियों को उक्त लूट की घटना के बारे में बताकर नाकेबंदी करने हेतु निर्देश दिया गया एवं तत्काल सायबर सेल की टीम एंव थाना तुमगावं की टीम को आरोपियों का पता तलाश कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया जिसके बाद आरोपियों को पकड़ा गया।




