
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत की ओर से केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर उतरे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया की बढ़त 146 रनों की हो चुकी है। टीम इंडिया की नजर ज्यादा से ज्यादा बढ़त बनाकर दक्षिण अफ्रीकी टीम पर दबाव बनाने पर होगी।
1:30 PM: चौथे दिन का खेल शुरू केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर। राहुल पांच और शार्दुल चार रन बनाकर खेल रहे हैं।
मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 327 रनों पर सिमट गई थी, जवाब में दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 197 रन ही बना पाया। मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश में धुल गया था, लेकिन तीसरा दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। मैच के तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे, जो इस मैदान पर एक दिन में गिरे सबसे ज्यादा विकेट हैं।