मरवाही विधानसभा उपचुनाव -2020 निर्विघ्न एवं निष्पक्षतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले के क्षेत्रांतर्गत आने वाली समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकान मतदान दिवस समेत दो दिन तथा मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
Read Also – प्रधानमंत्री आवास योजना में ऐसे चेक करें अपना नाम, ढाई लाख सब्सिडी देती है सरकार
आपको बता दें कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डोमन सिंह ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदान दिनांक 3 नवम्बर 2020 को मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से अर्थात 1 नवम्बर 2020 को शाम 6 बजे से 3 नवम्बर को शाम 6 बजे मतदान समाप्ति तक और मतगणना दिवस 10 नवंबर मंगलवार को संपूर्ण दिवस के लिए पूर्णतः बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है।