मनोरंजन
उर्फी जावेद को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर बोल- ‘मार-मारकर हत्या करने लायक हो’… |

नई दिल्ली : उर्फी जावेद आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। अक्सर वह अपने ड्रेसिंग सेंस और बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। इस बीच अभिनेत्री अपने ताजा सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने दावा किया है कि बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक नीरज पांडे के ऑफिस से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
Read More- छत्तीसगढ़ में भाजपा मई में निकालेगी ‘आदिवासी पुरखौती सम्मान यात्रा ‘
डायरेक्टर के ऑफिस से आया फोन
वीडियो के बाद उर्फी ने एक पोस्ट शेयर कर डिटेल्स बताईं. उन्होंने लिखा, ‘तो किसी ने मुझे नीरज पांडे के ऑफिस से कॉल की थी. शख्स ने मुझे कहा कि वो डायरेक्टर का असिस्टेंट है और सर मुझसे मिलना चाहते हैं. तो मैंने उसे कहा कि मिलने से पहले प्रोजेक्ट की सारी डिटेल्स मुझे चाहिए. इसपर वो शख्स मुझपर गुस्सा हो गया. उनसे मुझे कहा कि तुम्हारी नीरज पांडे का अपमान करने की हिम्मत कैसे हुई?’





