धान खरीदी पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। सीएम बघेल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तगड़ा पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार किसानों का धान नहीं खरीदना चाहती। धान खरीदी के मसले पर खाली बयानबाजी कर रही है। किसानों का धान अक्टूबर से आ गया है। मजबूरन अब किसानों को अपने धान औने-पौने दाम में बेचने पड़ रहे हैं।
Read Also – गरियाबंद – कोविड-19 अस्पताल गरियाबंद में गूंजी किलकारी
आपको बता दें सीएम बघेल ने बारदानों की कमी के कारण धान खरीदी में देरी होने की बात कही थी। सीएम ने कहा था कि कोरोना के चलते लॉकडाउन में जूट मिलें बंद थी, जिसके कारण बारदानों का उत्पादन नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा था कि धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ के पास पर्याप्त बारदाना नहीं होने के कारण खरीदी की शुरुआत नहीं हो पाई है।