उत्तर प्रदेश

परिवार कह रहें हैं हत्या, पुलिस कह रह हैं ख़ुदकुशी, छात्र की फंदे से लटकने और गला कसने से छात्रा की मौत क्या है ये मौत की गुत्थी पढ़िए यहाँ

गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस आत्महत्या की बात कर रही है. खास बात है कि गोरखपुर सदर से बीजेपी विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने सुसाइड की थ्योरी पर सवाल उठाया है. इस बीच गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने पीएम रिपोर्ट का हवाला देते हुए फंदे से लटकने और गला कसने को छात्रा की मौत की वजह बताया. उन्होंने कहा कि परिजनों के कहने पर हत्या का केस दर्ज किया गया है, कुछ लोग इस प्रकरण में राजनीति और अफवाह फैला रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएग

READ ALSO – तनिष्क ज्वेलर्स में सोने के चैन की चोरी, सोने की चैन की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये

एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया, ’31 जुलाई को फंदे पर लटकी छात्रा की लाश मिली है. इसमें फंदे से लटकने से मौत की बात सामने आई है. फिर भी परिवारवालों के द्वारा आशंका जताई गई है. उनकी तहरीर पर 302 की एफआईआर दर्ज हो गई है. परिवारवालों को पूरी तरह से विश्वास में लिया गया है.’ एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने कहा, ‘जो पोस्टमार्टम हुआ है, वो पैनल और वीडियोग्राफी के साथ हुआ है. मौत की वजह ‘एंटीमाटम हैंगिंग’ आया है. सभी से अनुरोध है कि इसमें किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं. परिवारवालों को पूरी तरह से विश्वास में लेकर समन्वय स्थापित करके विधिक कार्रवाई की जा रही है.’

READ ALSO – 7 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार में बैठकर बेच रहा था शराब…

इससे पहले रविवार को बीजेपी विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने मृतका के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया था और निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की बात कही थी. वे यहां तक कह रहे हैं कि आत्महत्या के पहले और बाद में फंदा बांधने का अंतर यहां दिखाई दे रहा है, आपको तहरीर देनी होगी. बीजेपी विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा था, ‘जब कोई लाश देखने गया, तो बच्ची लटकी थी और पैर जमीन पर छू रहा था. कोई बच्ची लटकेगी, तो उसका पैर तो जमीन पर छुएगा नहीं. सिर के पीछे चोट भी आत्महत्या में नहीं लगेगी. ये जैसा कि तुम कह रहे हो. पीएम रिपोर्ट पढ़ने में आ भी नहीं रही है.’

READ ALSO – तेजी से आ रही बस ने मारी बाइक को ठोकर, बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की बीएससी गृह विज्ञान विभाग तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका का शव विभाग के स्टोर रूम में ट्यूबलाइट के फ्रेम में दुपट्टे से लटकते हुए मिली थी. प्रियंका दीक्षा भवन में परीक्षा देने के लिए भाई के साथ विश्वविद्यालय आई थी. इसके बाद 1 बजे के करीब पिता और भाई को छात्रा के मिले पर्स से उसके मौत की सूचना कैण्ट पुलिस ने दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा की मौत को आत्महत्या की बजाय हत्या करार देते हुए जांच की मांग की थी.

Related Articles

Back to top button