भारतीय वायु सेना का सी 130 डोर्नियर विमान दिल्ली से उड़ान भरने के बाद आज रायपुर में लैंड हुवा। बता दें कि यह विमान छत्तीसगढ़ के लिए कोविड-19 के संबंधित चिकित्सा राहत सामग्री लेकर आया था।
भारतीय वायु सेना का यह विमान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पर लैंड हो पार्सल की डिलीवरी कर रवाना हो गया. रायपुर के लिए आए हुए सामान में आईसीएमआर द्वारा भेजे गए टेस्टिंग किट भी शामिल है। राहत कार्य हेतु मेडिकल सामग्री बड़े बड़े कार्टून्स में भरकर भेजे गए हैं।
गौरतलब है कि राहत उड़ानों की कड़ी में यह 7वीं उड़ान थी जो रायपुर एयरपोर्ट पर आया, इसके पहले 28 मार्च को दो और 6 अप्रैल 13 अप्रैल और 17 अप्रैल को एक-एक उड़ान और बीते दिनों एक और उड़ान तांब्रम से आने के बाद रायपुर विमानतल पर 7 विमान उतरे चुकें हैं।