देश विदेशमध्यप्रदेश

प्रेमिका की हत्या कर आरोपी खुद लटका फंदे से,जानिए पूरा मामला

सीहोर। इन दिनों प्रेम प्रसंग के अतरंगे और अलग अलग तरह की खबरे सामने आ रही है, एमपी के सिरोह से भी एक खबर आई है, जहां प्रेमी ने ट्रेन में प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद प्रेमिका की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी सागर सोनी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को सीहोर की जेल में रखा गया था।वहीं आरोपी ने जेल में खुदखुशी कर ली, जिसके बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने जेल में फंदा लगाकर खुदकुशी की है।बता दें कि मध्यप्रदेश के सीहोर में मंगलवार रात चलती ट्रेन में हमलावरों ने 21 वर्षीय एक युवती का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

सीहोर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान ने बताया था कि यह घटना इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में सीहोर रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पहले हुई। मृत युवती की पहचान मुस्कान हादा के रूप में हुई थी।

चौहान ने बताया था कि यात्रा कर रहे लोगों ने चलती ट्रेन में चिल्लाने की आवाज सुनी और तभी युवती अपनी सीट की तरफ भागती हुई आई और गिर पड़ी।चौहान ने बताया था कि मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी। हालांकि, आरोपी पहले ही फरार हो चुके थे। इस मामले में आरोपी सागर सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Back to top button