Breaking News

गरियाबंद – अपराध जिले में चरम पर, चाकूबाजी और लूट खसोट से सहमे जिलेवासी, पुलिस प्रशासन मौन


गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- जिले में आए दिन कही न कही चाकू से हमला कर घायल और मौत के घाट उतारने की घटना आम हो गई है ऐसी ही एक घटना गरियाबंद पुलिस कालोनी और विश्राम गृह से लगे रईस मिल के सामने युवक पर चाकू से जान लेवा हमला किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार खरता निवासी दो युवक ज़िला अस्पताल अपने दोस्त की माँ जिनका सावस्थ ठीक नहीं है, ज़िला अस्पताल में भर्ती थी उनका स्वास्थ जानने आए थे, मरीज़ का स्वास्थ की जानकारी ले कर दोनों दोस्त वापस घर लौट रहे थे, तक़रीबन रात 8 बजे के जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर देवभोग रोड रज्जु भाई राइस मिल के पास, अन्य दो युवकों ने उनका रास्ता रोक पैसे की मांग की।

इसके बाद पैसा नहीं देने पर दोनो आरोपियों ने एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया इसके बाद बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गए । रात भर घटना स्थल पर रहने के बाद सुबह इलाज करने खुद जिला अस्पताल पहुंचा युवक । घायल युवक का नाम मानेश्वर ध्रुव 22 है जो घटना के समय अपने ग्राम खरता जा रहा था फिलहाल इलाज जारी है ।वही पुलिस घटना की जाँच में जुट गई है।





Related Articles

Back to top button