
रायगढ़ – जिले के खरसिया थाना अंतर्गत ग्राम बोतल्दा के खोरसीपाली में आज सुबह सुबह एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई। जहां बीती रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों ने किसान के मकान को निशाना बनाकर बीती रात मकान से लगभग 5 लाख रूपए (सोना चांदी व नगदी मिलाकर) की चोरी कर रफूचक्कर हो गए .
बता दें की खरसिया से सक्ती नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम बोतल्दा के खोरसीपाली में बीती रात एकनाथ पटेल किसान के घर पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं किसान अपने परिवार के साथ जिस कमरे में सोया हुआ था उसी जगह रेक के दराज का ताला तोड़कर उसमें रखे 8 तोला सोना, 10 तोला चांदी के साथ 55 हजार रुपए नगदी की रकम चोरों ने साफ कर दी है।
बताया जा रहा है की बीती रात करीब ढाई बजे जब चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। तब पीड़ित किसान की नींद खुल गई थी और एक बदमाश को उसने भागते हुए देखा। इस वारदात की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर सुबह खरसिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वारदात की जांच पड़ताल कर रही है। पीड़ित किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात एक चोर को उसने भागते हुए देखा लेकिन पहचान नहीं सका। किसान के घर पर सामान बिखरा हुआ सुबह मिला। कुछ सामान घर के समाने भी पड़ा हुआ मिला।खरसिया पुलिस ने मौके पर तत्काल पड़ताल के साथ अज्ञात चोर की पतासाजी शुरू कर दी है।




