छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में अब तक कुल 117 संक्रमित आंकड़े के बाद राज्य में हॉट स्पॉट जिले में तब्दील हो गया है। कल रात 10 बजे जिले में 7 और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि जिला प्रशासन ने किया है जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 117 पहुँच गया है।
आपको बता दें कि पॉजिटिव मरीजों के मामले में बलौदाबाजार जिला कोरबा से आगे निकल चुका है। अब तक कोरबा के 87 मरीज हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि बलौदाबाजार जिले के कुल 103 मरीजों का कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
वहीं राज्य में पांच जिले ऐसे भी हैं जहां कोरोना संक्रमण का एक भी मामला अब तक नहीं मिला है। इन जिलों में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर और कोंडागांव शामिल हैं। कल देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक हालांकि इन जिलों से सैंपल लेकर जांच गए हैं पर अब तक में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।




