देश विदेश

मां और बेटी का एक ही व्यक्ति से था संबंध, बेटे को चला पता तो दोनों ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या

कानपुर – में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मां-बेटी का एक ही शख्स से अवैध संबंध चल रहा था. जब इसकी भनक महिला के बेटे को हुई तो उन्होंने मां और बहन के पीछे एक जासूस लगा दिया. कुछ दिन के बाद जासूस का कत्ल हो जाता है. 24 घंटे के अंदर कानपुर की पुलिस ने प्राइवेट जासूस की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है।

बता दें की जासूसी के लिए अपनी जान गवाने वाले व्यक्ति का नाम नवीन है. इसे भरत नाम के एक व्यक्ति ने अपनी मां और बहन की जासूसी के लिए कहा था. जासूसी करने के बाद नवीन सारी रिपोर्ट भरत को दे दिया करता था. अचानक एक दिन जासूस का अपहरण हो गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस को हत्यारे की तलाश के दौरान कुछ ऐसी बातें पता चली जिससे पुलिस वालों का भी सर चकरा गया. कानपुर के कोहना थाना पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन किया कि उक्त जासूस की हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई है।

वही इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी संजीव त्यागी ने कहा कि रंजीत पाले नाम के एक व्यक्ति के साथ भरत की मां और बहन दोनों के अवैध संबंध थे. डीएसपी ने बताया कि भरत इस बार की तह तक जाना चाहता था कि सारा माजरा क्या है. उन्होंने बताया कि भरत ने यह काम नवीन नाम के एक प्राइवेट जासूस को दिया. जासूसी के दौरान नवीन को यह पता चल गया था कि मां और बहन के संबंध एक ही व्यक्ति से हैं. इसके पहले वो ये जानकारी भरत को दे पाता मां बहन और उसके प्रेमी रंजीत ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. शुरुआत में तो मां बहन ने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की. लेकिन हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रंजीत की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने भी सच्चाई उगल दी।

मां-बेटी ने बताया कि उन दोनों का संबंध रंजीत से था. जासूसी के दौरान इस बात की जानकारी नवीन को हो गई थी. इसीलिए तीनों ने मिलकर इस बात को दबाने के लिए नवीन की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि नवीन को मारने की पहले उन्होंने कई बार यह कोशिश की कि नवीन पैसे लेकर बात को रफा-दफा कर दे लेकिन वह तैयार नहीं हुआ. इसके बाद मां-बेटी और उसके प्रेमी ने मिलकर जासूस की हत्या कर दी गई।

Related Articles

Back to top button