देर रात फिर छत्तीसगढ़ में कोरोना के 47 नए मरीजो की पहचान की गई जिसमें रायपुर जिला से 32, दुर्ग से 12, बेमेतरा, महासमुंद व अन्य जिलों से 01-01 मरीजो की पुष्टि हुई है । अब प्रदेश में कुल एक्टिव 3642 है, बता दें कि अब तक प्रदेश में 104 लोगो की कोरोना से मौत हो गई है।
