बलौदाबाजार जिले के टुंड्रा गांव की रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर मदद की गुहार लगाई है। महिला ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है की वह सभी जम्मू में एक जगह फंसे हुए हैं और उन्हें खाने पीने को भी नहीं मिल रहा है। यहां तक कि पानी भी खरीदकर पीना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश की भूपेश सरकार मजदूरों के हित में लगातार काम करते हुए दीगर राज्यों में फंसे लोगों का ध्यान रख रही है। कोरोना वायरस महामारी से पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है ऐसे में जम्मू से महिला ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर मदद की गुहार लगाई है।
ऐसे ही वहां मौजूद कोरबा जिले की महिला ने भी अपनी व्यथा सुनाई और छत्तीसगढ़ सरकार से मदद करने की उम्मीद जताई है। जम्मू में फंसे ये मजदूर अब खाने पिने को लेकर मोहताज हो गए हैं। पूर्व में 21 दिनों के लॉक डाउन में इन्होने जैसे तैसे समय काटा था एक बार फिर लॉक डाउन बढ़ जाने से इनके सामने समस्या खड़ी हो गयी है।