परीक्षा ड्यूटी में जा रही टीचर को जीप ने टक्कर मारी, अस्पताल में दम तोड़ा… – cgtop36.com

इंदौर । जीप से टक्कर के बाद घायल सरकारी स्कूल की टीचर ने सोमवार को दम तोड़ दिया। वह झालरिया के सरकारी स्कूल में पदस्त थी। बोर्ड परीक्षाओं के चलते उसकी ड्यूटी खजराना इलाके के एक सरकारी स्कूल में लगी थी। घटना वाले दिन सुबह मोनिका वहीं जा रही थी। खजराना पुलिस के मुताबिक घटना रोबोट चौराहे के पास की है। 19 फरवरी को मोनिका (32) पुत्री स्व.
अशोक वर्मा एग्जाम ड्यूटी के चलते परीक्षा केन्द्र पर जा रही थी। तभी उनकी एक्टिवा को जीप ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान मोनिका कई फीट दूर घसीटती चली गई थी। वह बेहोश हो गई थी। एक चौकीदार ने मोनिका को उठाया और एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल भेजा।
read more- CG News: मॉडल लुक में नजर आएगा बालोद रेलवे स्टेशन, मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं…
हादसे के बाद से ही वह कोमा में चली गई थी। यहां सोमवार शाम उनकी तबीयत बिगड़ी और कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मोनिका इंदौर की जबरन कॉलोनी में रहती थी। परिवार के लोगों ने बताया कि मोनिका की तीन साल पहले सरकारी टीचर के पद पर जॉब लगी थी।




