कोरबा – मानिकपुर चौकी के पास उस वक़्त भगदड़ मच गया जब लोगों ने एक विशाल काय नाग कोबरा को देखा। सूचना पर स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी ने स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्य राजू बर्मन को इसकी जानकारी दी कि सांप बहुत बड़ा हैं। गंभीरता को देखते हुवे जितेंद्र सारथी मानिकपुर चौकी के पास पहुँच जहरीले सांप को काबू किया।

जीतेन्द्र सारथि ने बताया कि सांप कोबरा प्रजाति का हैं ,और 6 फीट से भी बड़ा हैं जो बहुत ज्यादा जहरीला होता है। उन्होंने कहा कि ये अब तक का सब से बड़ा कोबरा सांप मिला हैं, जिसको देख सभी सिपाही भी आश्चर्य चकित हो गए। आपको बता दें कि स्थानियों के अनुसार एस ई सी एल के सेंट्रल वर्क शॉप में बहुत बड़े बड़े सांप हैं वहीँ से इस भयंकर कोबरा के आने का अंदेशा जताया जा रहा है।
 
				
 
						


