
राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू के व्दारा एक वाहन चालक को जाति गत गाली दिये जाने का मामला थाने तक पहुंचने के बाद विधायक पति के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। अपने पति के खिलाफ अपराध दर्ज होने पर विधायक भी एसपी कार्यालय पहुंची और पति के साथ स्वयं पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
रेत से भरी गाड़ी के वाहन चालक के अनुसार ने गाड़ी में रेती की रॉयल्टी पर्ची भी थी, लेकिन कांग्रेस नेता तरून सिन्हा की रेत होने की बात सुनकर विधायक पति ने गाली गलौज की। अपने पति पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज होने के बाद खुज्जी विधायक छन्नी साहू भी आज शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और पुलिस अधीक्षक को अपने पति पर झूठा मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कही, वहीं विधायक छन्नी साहू ने कहा कि अगर उनके पति पर एफआई आर हो रही है तो फिर मुझ पर भी एफआईआर होनी चाहिए। विधायक छन्नी साहू ने कहा कि वह जिस गाड़ी में मैं बैठी थी उसी गाडी़ में मेरे पति भी बैठे हुए थे और क्षेत्र में अवैध रेत खनन की शिकायत पर महज पूछताछ की गई।
विधायक ने गाली गलौज जैसे मामले को नाकारा है और इसमें राजनीतिक षड्यंत्र होने की बात कही है, वही विधायक पति चंदू साहू ने कहा कि जब वे विधायक के साथ जा रहे थे, तब रेत से भरी माजदा वाहन दिखाई दी। विधायक के कहने पर अवैध रेत तस्करी की आशंका पर ड्राइवर से रेत के संबंध में महज पूछताछ की गई है, उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का गाली गलौज नहीं किया गया है, उन्होंने राजनीतिक द्वेष के चलते इस तरह की कार्रवाई होने की बात कही है।
इस पूरे मामले में पीड़ित आदिवासी व्यक्ति की शिकायत पर विधायक पति के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है, वहीं अब आपने पति के बचाव में उतरी विधायक भी अगर उनके पति पर कार्रवाई होती है तो उनके साथ अपने खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रही है। वहीं जिनके गाड़ी में रेत मिला है वह भी कांग्रेस के ही कद्दावर नेता है। ऐसे में पूरा मामला आपसी राजनीतिक लड़ाई से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।