Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़

कांकेर – तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

कांकेर। जिले के किरगोली गांव में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे गांव के तालाब में नहाने गए हुए थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. दोनों मासूमों के शव जिला अस्पताल लाए गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद कल सुबह शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे साहिल मरकाम 6 वर्ष और दीपेंद्र सिन्हा 8 वर्ष दोपहर करीब 12 बजे घर से निकले थे. दोपहर 2 बजे तक जब दोनों बच्चे वापस नहीं आए तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से तालाब में तलाश की गई, जहां से दोनों के शव बरामद हुए है. मृतक दीपेंद्र सिन्हा किरगोली के नजदीक उड़कूड़ा गांव का रहने वाला था, जो की किरगोली अपने नानी के घर आया हुआ था.

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मृतक बच्चों के साथ दो बच्चे और थे, जो घटना से घबराकर अपने घर भाग गए. कोतवाली प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि दोनों को अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी. कल सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button