inh24Youth Cornerदिल्ली

JOB 2020 – कांस्टेबल के 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करे आवेदन

नई दिल्ली – नौकरी की तलाश कर रहे उम्‍मीदवारों के ल‍ि‍ये शानदार मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए 5846 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकने के लिए योग्य हैं. इन वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन डिप्टी कमिश्नर ऑफ दिल्ली पुलिस ने 27 जुलाई को जारी किया था.

1 अगस्त से 7 सितंबर तक फॉर्म भरें

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर भर्ती स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के जरिए की जाएगी. साथ ही SSC ने दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल एग्जाम के लिए तारीख भी जीर कर दी है. Delhi Police Recruitment application form भरने के लिए कैंडिडेट्स को 1 अगस्त से 7 सितंबर तक का वक्त दिया है.

 12वीं पास करें अप्लाई

वेदन की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2020 है. उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल हो.

आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी, पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपए और महिला उम्मीदवारों, एससी-एसटी व एक्स सर्विसमैन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टर कार्ड आदि के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक चालान से ऑफलाइन मोड से भी आवेदन किया जा सकता है. ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

एग्जाम डेट्स

SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि 27 और 30 नवंबर 2020, 1 से 3 दिसंबर 2020, 7 से 11 दिसंबर और 14 दिसंबर, 2020 तक.

Related Articles

Back to top button