inh24छत्तीसगढ़

जशपुर – तबादले के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, कुर्सी छोड़ने को तैयार नही अधिकारी, कलेक्टर का आदेश का उड़ रहा माखौल

जशपुर जिले में लंबे समय से अधिकारियों की लगातार मनमानी चल रही है। कलेक्टर के आदेश का जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है, ट्रांसफर के बाद भी अधिकारी कुर्सी छोड़ने को तैयार नही है।

ज्ञात हो कि जशपुर जिले के सन्ना तहसील के तहसीलदार रोशनी तिर्की का लगातार शिकायत और वकीलों के साथ दुर्व्यवहार के बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने तहसीलदार रोशनी तिर्की को सन्ना तहसील से हटाकर बगीचा नयाब तहसीलदार के पद पर ट्रांसफर हुआ था. ट्रांसफर आदेश 13 सितम्बर को जारी हुआ था लेकिन उसके बाद भी अभी तक तहसीलदार अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार नही है, मतलब स्पष्ट है कि कलेक्टर का आदेश भी उनके लिए कोई मायने नही रखता, क्या कोई राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है।

आदेश के बाद भी सन्ना तहसील के तहसीलदार रोशनी तिर्की को भारमुक्त नही करना सवाल के घेरे में है क्या इनको कोई राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है या फिर बात कुछ और है।

Related Articles

Back to top button