inh24छत्तीसगढ़

जशपुर – शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म हो गई गर्भवती तो गर्भपात की दवाई खिलाकर भागा युवक, उड़ीसा से गिरफ्तार

अजय सूर्यवंशी जशपुर – जिले के तपकरा क्षेत्रान्तर्गत पीड़िता ने थाना-तपकरा में दिनांक 10-01-2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 4-5 साल पूर्व से आरोपी महादीप साय पैंकरा पिता भरत साय उम्र 23 वर्ष जाति कंवर निवासी अबिरा थाना-तपकरा जिला-जशपुर (छ0ग0) ने पीड़िता से शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करता रहा जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई थी जिसे आरोपी द्वारा गोली खिलाकर गर्भपात करा दिया गया, रिपोर्ट पर थाना-तपकरा में अपराध क्रमांक 07/2021 धारा 376(2)(ढ) भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

विवेचना क्रम में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म एवं गर्भपात की पुष्टि हुई। प्रकरण का आरोपी घटना घटित कर लंबे समय से फरार होकर पुलिस से लुक-छिप रहा था, इसी दौरान वह कर्नाटक फरार हो गया था। पुलिस को मुखबीर के द्वारा सूचना मिली कि आरोपी कर्नाटक से वापस आकर अपने रिश्तेदार के यहां उड़ीसा में रह रहा है।

मामले में स्टाॅफ के ग्राम-जसोमारा चौकी -बनडेगा थाना-तलसरा जिला-सुन्दरगढ़ (उड़ीसा) जाकर मुखबीर सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी महादीप साय पैंकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 15-04-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं लंबे समय से फरार दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी-तपकरा उप निरीक्षक बंशनारायण शर्मा, आरक्षक क्र. 538 सुभाष साय पैंकरा, आरक्षक क्र. 568 राजेन्द्र रात्रे एवं आरक्षक क्र. 582 दिनेश्वर यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button